चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाड़ा । जिले के कारली ग्राम पंचायत में बस्तरिया राउत – यादव के द्वारा समाज के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले भर से राउत और यादव समाज के लोग समिल्लित हुए ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चैतराम अटामी को निमंत्रित किया गया था।
जहां विधायक के पहुंचते ही बस्तरिया राउत – यादव समाज के लोगों ने परंपरागत वेश भूषा और राउत नाचा के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया ।
इसके बाद बस्तरिया राउत – यादव समाज ने विधायक चैतराम अटामी का सम्मान किया ,विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के विकास में यादव समाज अग्रणी भूमिका में है , वहीं बस्तरिया राउत – यादव जिले में प्रकृति के संरक्षण और जैव विविधता को बचाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , गौ पालकों के रूप में विश्व भर में विख्यात यादव समाज ने पशु प्रेम के जरिए सदैव ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है ।
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि यादव समाज के देश के उत्थान में जो भागीदारी है वह अनुकरणीय है ।
विधायक ने इस आयोजन के लिए बस्तरिया राउत – यादव समाज को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।