दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा वनमण्डल अंतर्गत आज डीएफओ जाधव सागर एवं प्रशिक्षु आईएफएस वैंकटेश एम जी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोलनार के दो ठिकानों में दबिश देकर अवैध सागौन चिरान एवं फर्नीचर जप्त किया गया। जप्त चिरान एवं फर्नीचर लगभग 0.60 घन मीटर है। जिसकी अनुमानित कीमत 100000 रुपए बताया रहा है। कार्यवाही को वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह डीएफओ जाधव सागर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईएफएस वैंकटेश एम, रेंजर बचेली, रेंजर दन्तेवाड़ा, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र के ग्राम चोलनार में लकड़ी माफिया के दो ठिकानों पर दबिश दी।
दबिश के दौरान माफियाओं द्वारा नवनिर्मित बनाये सागौन के दीवान को पेंटिंग का कार्य किया जा रहा था। साथ ही आरोपी द्वारा सागौन की तस्करी करने एक अलग कमरा बनाकर रखा था। जहाँ काफी मात्रा में सागौन चिरान भी प्राप्त हुवे। कार्यवाही के दौरान वन विभाग द्वारा आरोपियों से फर्नीचर बनाने में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरण भी जप्त कर लिए गए।
2 वर्ष पूर्व हुई थी कार्यवाही
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चोलनार ग्राम में 2 वर्ष पूर्व भी वन विभाग की कार्यवाही में सागौन का जखीरा जप्त किया गया था। वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से कुछ समय के लिए लकड़ी चोरी पूर्ण रूप से बंद हो गई थी। किन्तु समय बीतते लकड़ी चोर पुनः एक्टिव हो गए। किन्तु विभाग द्वारा लगातार जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं जंगलों में गस्ती टीम भेजे जाने के कारण एवं जिले के सभी ग्राम पंचायतो में वनो को बचाने के प्रति जागरूकता की लहर जगाने के चलते कोई भी आरोपी बच नही पा रहा है।