गीदम। आचार्य श्री नानेश के 25 स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य मे जैन समता युवा संघ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ओसवाल भवन गीदम में किया गया जिसमें जैन समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं इस आयोजन को सफल बनाया।
शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें महिलाएं ,युवा, बालिकाओं ने भाग लिया
कार्यक्रम में ओसवाल जैन श्री संघ के अध्यक्ष विमल चंद सुराना ,मोहनलाल बुरड, मोतीलाल सालेचा,शांतिलाल सुराना सुनील गोलछा , समता युवा संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल बुरड़ सोनू बुरड़ गौरव सुराना समता युवा संघ के अध्यक्ष मदन लाल गोलछा उपाध्यक्ष विकास भंसाली उत्तम बुरड़ महामंत्री राजेश सुराना सचिव रविश सुराना कोषाध्यक्ष नवरतन बुरड़ सदस्य ऋषभ सुराना रोहित बुरड़ पीयूष बुरड़ धीरज भंसाली के साथ साथ युवा महिलाएं बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
विशेष सहयोग जिला चिकित्सालय दंतेवाडा के स्टाफ डॉ राजकुमार शर्मा सचिन मसीह अर्जुन सिंह योगेश मरकाम वंदना कुमारी सीमा उरकुडे संगीता निषाद विनोद सौरी का प्राप्त हुआ।