दंतेवाड़ा । सोमवार को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जिला दंतेवाड़ा पहुंची,जहां दंतेवाड़ा सर्किट हाउस में बीजेपी महिला मोर्चा ने बीजेपी प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी के नेतृत्व में महिला बाल विकास मंत्री का स्वागत किया ।इस दौरान दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने भी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत किया ।
इसके बाद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों के था दंतेश्वरी मंदिर पहुंची और माता दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की ।
ज्ञात रहे कि मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंची हैं ।दंतेवाड़ा में दर्शन के पश्चात वह सुकमा के लिए रवाना हुईं और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और विधायक किरण देव के पितृ शोक की शांतिपुजा में सम्मिलित हुईं ।