Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़दंतेवाड़ादामाखेड़ा घटना पर युवा मोर्चा ने दंतेवाड़ा बस स्टैंड चौक किया,कांग्रेस का...

दामाखेड़ा घटना पर युवा मोर्चा ने दंतेवाड़ा बस स्टैंड चौक किया,कांग्रेस का पुतला दहन

दंतेवाड़ा। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा दंतेवाड़ा के बस स्टैंड चौक में कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के दामाखेड़ा के कबीर आश्रम में उदित मुनि साहब जी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है और इस हमले में कांग्रेस की संलिप्तता सामने आ रही है ।

इसी तरह बलौदाबाजार घटना, सूरजपुर, कवर्धा और अन्य स्थानों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करने का काम किया है , इसी कड़ी में हम सबके आराध्य संत कबीर जी के आश्रम में उदित मुनि जी म पर हमला अत्यंत निंदनीय घटना है।‌ इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा दंतेवाड़ा के तत्वाधान में हमने कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर ममता गुप्ता, मुकेश शर्मा, राकेश कुशवाहा, रामु नेताम, पिंटु राम उइके, सत्यनारायण महापात्र, कुणाल ठाकुर, अभिलाष तिवारी, राघवेन्द्र गौतम, अभिषेक राठौर, अरविंद कुंजाम, मोहन ठाकुर, उरदो ,बृजेश, प्रतिक, लक्ष्मी यादव, नंदलाल, अनिश जार्ज, विरेश, हिमांशु, वेणु इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular