जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगत प्रसाद नड्डा एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पिता स्व.श्री लक्ष्मी नारायण सिंह देव के निधन पर किरण देव को पत्र लिखकर जताई संवेदना ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पत्र में कहा कि आपके पिता स्व .कुमार लक्ष्मी नारायण देव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। समाचार सुनकर मन व्यथित एवं हृदय मर्माहत है। पिता के चले जाने पर जीवन में आई रिक्तता को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। आपके परिवार पर आए इस दुःख एवं आत्मीय के निधन पर मैं गहरी संवेदना और शोक व्यक्त करता हूँ।
दुःख, शोक एवं पीड़ा की स्थिति में हम भारतवासियों को अपने पूज्यशास्त्रों से साहस और बल मिलता है। श्रीमद्भागवद्गीता में भगवान् श्रीकृष्ण कहते हैं कि, “जिसने जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है और जिसकी मृत्यु हो गई है, उसका जन्म निश्चित है। इसलिये, यह जन्ममरणरूप भाव अपरिहार्य है, अर्थात् किसी प्रकार भी इसका प्रतिकार नहीं किया जा सकता।”
अतः आपके परिवार पर आए इस दुख एवं आत्मीय के निधन पर मै गहरी संवेदना और शोक व्यक्त करता हूं।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने पत्र में कहा है कि आपके पिता स्व.लक्ष्मीनारायण देव के देहांत के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और परिजनों के साथ हैं।
इस दुःख की घड़ी में मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, साथ ही आपको एवं आपके परिवारजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।