जगदलपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंच रहे हैं ।इस दौरान मुख्यमंत्री मिडिया कर्मियों से भी संवाद करेंगे। ,जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए एक पास जारी किया गया है ।
जिसमें केवल लोहंडीगुड़ा SDM के हस्ताक्षर और सिल हैं ।पास में न तो मीडियाकर्मी का नाम लिखा जा रहा है न ही जिस संस्थान में मीडियाकर्मी कार्यरत है उसका उल्लेख किया जा रहा है। कोरा पास जारी कर दिया गया है । यदि यह पास गलती से किसी असमाजिक तत्व के हाथ लग गया और उसने उसका गलत उपयोग कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हो गया तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा??
जिला प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना रवैए का दूसरा उदाहरण यह है कि पास प्राप्त करने के लिए आज लगभग 5 बजे सूचना जारी की और 7 बजे तक पास प्राप्त करने की डेडलाइन्स दे दी ।आनन फानन में पत्रकारों ने वह कोरा पास प्राप्त कर लिया ।
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों सोमवार 231 करोड़ 22 लाख 115 विकास कार्यों के भूमिपूजन संबधी प्रेस विज्ञप्ति जो कि सोमवार को जारी की जानी थी उसे आज ही जारी कर दी गई और गलती का अहसास होते ही जनसंपर्क के अधिकारियों ने वह विज्ञप्ति डिलीट कर दी और कुछ वेब पोर्टलों में लगी इस खबर को भी डिलीट करवाया गया ।
कुल मिलाकर जिला प्रशासन के द्वारा की गई बड़ी चूकों का क्या असर होगा ये देखना दिलचस्प होगा।