Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़दंतेवाड़ापीएलजीए सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के समय आईईडी विस्फोट से...

पीएलजीए सप्ताह के दौरान बैनर पोस्टर हटाने के समय आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ के दो जवान घायल,देखें वीडियो…

बैनर पोस्टर निकालने के दौरान अचानक से हुआ आईईडी विस्फोट। विस्फोट में बाल बाल बचे सीआरपीएफ के जवान

चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन के जवान ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे तभी हुआ आईईडी ब्लास्ट ।

सीआरपीएफ डीआईजी विकास कटेरिया घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी की सुबह 7:00 बजे हमें इनपुट मिली थी की सुदर तुलार गुफा की ओर में नक्सली गतिविधियां चल रही है।

जिसे हमारे जवानों ने लगातार सर्चिंग करने के अभियान में एक संदिग्ध हालत में कुछ पैकेट में बम पड़े हुए दिखे।

बम को आसानी से जिसे बम निरोधक दस्ता डॉग की मदद से उसे डिफ्यूज करने की कोशिश में हल्की सी चूक हो जाने के कारण बम ब्लास्ट हो गया जिससे दो जवानों के चोटें आई हैं।

दोनों घायल जवान को उचित इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है एक जवान के सर पर हल्की चोट आई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular