जगदलपुर । सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) जगदलपुर के द्वारा 1 दिसंबर को संध्या 4 बजे धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज वृद्ध आश्रम में वयोवृद्ध माताओ के साथ मिलकर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) की जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिला प्रकोष्ठ ने तय किया था कि इस वर्ष दीपावली मिलन समारोह ” वृद्धाश्रम” में मनाया जाएगा। इसी तारतम्य में आज 1 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे सर्व ब्राह्मण समाज की समस्त मातृ शक्ति ने जगदलपुर धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे वयोवृद्ध माताओं के साथ मिलकर दीपावली मिलन का सफल आयोजन किया ।
सर्वप्रथम वयो वृद्ध माताओ के साथ भजन कीर्तन का पाठ किया गया तत्पश्चात पकवान, फल, नमकीन खिलाने-खाने के साथ-साथ , सुख-दुख की बातें भी की गई ,उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली गई तथा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि हर छोटे-बड़े त्यौहार में हम सभी उनके साथ रहेंगे।
अंत में सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा वृद्ध आश्रम की समस्त वृद्ध माताओं के लिए दीपावली उपहार स्वरूप एक-एक शाल* भेंट की गई ।
इस कार्यक्रम में समाज की संरक्षिका श्रीमती सरिता पांडे ने कहा कि आज हम *दीपावली मिलन समारोह* के माध्यम से वृद्ध आश्रम की इन माताओ के साथ मिल बैठकर, त्यौहार मना कर उनके वृद्ध जीवन में खुशी लाने का मात्र प्रयास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा इसके पूर्व भी *मातृ दिवस* पर इसी वृद्ध आश्रम में इन वृद्ध माता के सम्मान में कार्यक्रम किया गया था और आज *दीपावली मिलन* का आयोजन पुनः कर वृद्ध माता के जीवन में खुशी देकर हमें आत्म संतोष मिल रहा है तथा हम ऐसे कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे।
वृद्ध आश्रम में दीपावली मिलन समारोह के आयोजन में सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) से प्रमुखत: श्रीमती अंजली मिश्रा, बुला चक्रवर्ती, कल्पना शर्मा, संजना शर्मा, विभा पांडे, सरिता जोशी,स्मृता दुबे, पुष्पा शर्मा, प्रज्ञा आचार्य, उर्मिला पांडे, नीलिमा पाठक, संगीता कानूनगो, पुष्पा पांडे, सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।