जगदलपुर । प्रदेश में भाजपा के सरकार बनने एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम दंतेवाड़ा प्रवास पर आए जगदलपुर विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा सम्मानीय किरण देव के स्वागत के लिए सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ जिला इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारीगण न्यू सर्किट हाउस दंतेवाड़ा में उपस्थित हुए ।
संघ के पदाधिकारियों ने किरण देव के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस मौके पर संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार सूरज ठाकुर एवं जिला संयोजक सूरज सिंह ने संघ की ओर से संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की बात रखी जिस पर किरण देव के द्वारा संघ को आश्वस्त किया कि आपकी मांग को हम सरकार तक पहुचायेंगे और यथाशीघ् आपकी मांगों को पूरा करवाएंगे ।
किरण देव ने आगे कहा कि आप लोगों का संघर्ष हमने देखा है, पिछली सरकार को उखाड़ फेंकने में कर्मचारियों का बड़ा हाथ है अब समय है कि जब हम सरकार में आये है तो कर्मचारियों का साथ दे और उनकी जायज मांगों को पूरा करवाये ।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं विधायक जगदलपुर के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज ठाकुर, जिला संयोजक सूरज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, महासचिव मनीष साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश कराटिया, संगठन सचिव राकेश साहू, बलदेव सकनी, हेम प्रकाश, संजय मरावी उपस्थित रहे ।