चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाड़ा। मंगलवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव अपने एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे जहां गीदम नगर में भाजपाइयों ने उनका आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इसके बाद खुली जीप में सवार होकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने रैली की शक्ल में नगर में रोड शो किया ।
इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई वहां मौजूद रहे और किरण देव के स्वागत में जमकर नारेबाजी की ।
अपने इस प्रवास के दौरान किरण देव दंतेश्वरी मंदिर पहुंच दर्शन करेंगे ,परंतु उससे पहले दंतेवाड़ा बीजेपी जिला संगठन ने प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के लिए जगह जगह तैयारियां कर रखी हैं जिसमें गीदम के बाद हारम चौक में बारसूर बीजेपी मंडल के द्वारा स्वागत किया जायेगा।
,तत्पश्चात कारली में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जायेगा ,बीजेपी कार्यालय दंतेवाड़ा में कटेकल्याण और बचेली मंडल के द्वारा स्वागत किया जायेगा उसके कुछ ही दूरी पर हीरो शो रूम के सामने बीजेपी अनुसूचित मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
दंतेवाड़ा नगर पहुंचने पर गायत्री मंदिर के सामने महिला मोर्चा तथा किरंदुल मंडल के द्वारा स्वागत किया जायेगा ।
इसके बाद किरण देव मंदिर दर्शन करेंगे और फिर सर्किट हाउस में भोजन के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।