मुर्गेश शेट्टी,भोपालपटनम। जिले में माओवाद पर लगातार जवानों को कामयाबी मिल रही है ,पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच नक्सलियों ने बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोषडपल्ली दुब्बापारा निवासी कन्हैया ताटी को बीती रात नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा। मिली जानकारी के अनुसार पोषडपल्ली दुब्बापारा के निवासी कन्हैया ताटी ,पिता हुंगा ताटी उम्र 55 वर्षी व्यक्ति को पुलिस का मुखबिरि का आरोप लगाते हुए निर्मम हत्या की। और शव को दुब्बापारा के पास फेंक दिया।
शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका जिसमें उल्लेख है कि कन्हैया ताटी पिछले 2008 9 से पुलिस मुखबिरी करने का गंभीर आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है, इस घटना की जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी ने ली है।