चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा। विष्णुदेव सरकार ने देर रात IAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है ,जिसमें जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार का स्थानांतरण करते हुए उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया है ,और जिले के नए कलेक्टर के रूप में मयंक चतुर्वेदी की पदस्थापना की है ।
बता दें कि कलेक्टर विनीत नंदनवार दंतेश्वरी रिवर फ्रंट निर्माण को लेकर कई आरोपों का सामना कर रहे थे और चुनाव से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान जिले में गृहमंत्री अमित दौरा होना था,उसी दिन जिले में ग्रामसभा का आयोजन करने और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की निवदेन की खारिज करने का आरोप भी कलेक्टर विनीत नंदनवार पर लगा था ।
सूत्रों के अनुसार कई बीजेपी नेताओं विनीत नंदनवार को हटाए जाने की सिफारिश मुख्यमंत्री से की थी ।
रायपुर नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार सम्हाल चुके मयंक चतुर्वेदी 2017 बैच के IAS अधिकारी हैं ,जो अब जिले का दायित्व सम्हालेंगे.।