चंद्रकांत क्षत्रिय,दंतेवाड़ा । 22 दिसंबर को नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान के एक दिवस पूर्व नक्सलियों ने आज फिर सक्रियता दिखाई है ।रॉयल ट्रेवल्स और कुशवाहा ट्रेवल्स यात्री बसों को दुगईगुड़ा पास नक्सलियो ने आगजनी की है।
जानकारी के मुताबिक रॉयल ट्रेवल्स की बस आवापल्ली से रायपुर के लिए जा रही थी और इसी दौरान दुगईगुड़ा के पास नक्सलियों बस रोककर यात्रियों को उतारा और बस को जला दिया ।
वहीं दूसरी बस जो कि कुशवाहा ट्रेवल्स की बस जो जगदलपुर से बासागुड़ा जा रही थी ,उसे भी रोककर माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है ।सूचना पर सुरक्षाबलों घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं ।
ज्ञात रहे कि नक्सली विगत 16 दिसंबर से प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं और 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।
बुधवार को भी नक्सलियों सुकमा और दंतेवाड़ा क्षेत्र में 5 से ज्यादा वाहनों में आगजनी की थी ।