चंद्रकांत क्षत्रिय ,बचेली । आज नक्सलियो ने बचेली एनएमडीसी पंप हाउस में की आगजनी की। गली नाला पंप हाउस में मौजूद ट्रांसफॉर्मर और मोटर में की आगजनी करते हुए नक्सलियों ने बैनर – पोस्टर भी वहां फेंके जिसमें उन्होंने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है ।इस आगजनी से एनएमडीसी को लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
विगत माह नक्सलियों ने भांसी के डामर प्लांट में आगजनी करते हुए 14 से अधिक वाहनों को नष्ट कर दिया था ,इस घटना का बाद इस क्षेत्र में ये दूसरी बड़ी घटना है ।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है ।
एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी आगजनी से हुए नुकसान की जांच कर रहे हैं ।