जगदलपुर। शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत जगदलपुर के अंतर्गत सिंधी समाज की महिलाओं हेतु निर्मित संस्था सुहिनी सोच की जगदलपुर इकाई का वार्षिक चुनाव गुरुसंगत सिंधी गुरुद्वारा में पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक श्री गोवर्धन दास नवतानी, अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी , गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सुंदर भोजवानी की गरिमामई उपस्थिति में समाज की समस्त उपस्थित महिलाओं की सर्वसम्मति से संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर समाज की महिला विंग सुहीनी सोच के संरक्षक पद पर क्रमशः श्रीमती पुष्पा मनवानी एवम श्रीमती रजनी दंडवानी को चुना गया। अध्यक्ष श्रीमती नीलम बसंतवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता दुल्हानी, सचिव श्रीमती भारती लालवानी,सह-सचिव श्रीमती दीपा नागवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋचा नानकानी, मीडिया प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी नवताणी, सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रिया दुल्हानी, पूजन प्रभारी श्रीमती चंद्रा नवतानी एवम रेशमा भोजवानी को सर्वसम्मति से चुना गया । उपरोक्त तैयार सुहिनि सोच की टीम के कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया ।
जिसमे श्रीमती अमृता मूलचंदानी, सुश्री साधना वाधवानी को चुना गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील दंडवाणी, सचिव हरेश नागवानी, सह सचिव बृजलाल नागवानी सहित समाज के अन्य सदस्य किशोर मनवानी, सोनू नानकाणी, बसंत आदि उपस्थित रहे । उपरोक्त चुनाव का शुभारंभ सिंधी समाज के ईस्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी की साप्ताहिक आरती एवम पल्लव से किया गया । इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया एवम सभी का मुंह मीठा कराया गया। सिंधी समाज के महिला विंग सुहीनी सोच की नव नियुक्त अध्यक्षा ने अपने प्रथम उद्बोधन में समाज की महिलाओं के उत्थान एवं संवर्धन हेतु अपनी कृत्संकल्पता को व्यक्त किया ।
पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक गोवर्धन दास नवतानी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए समाज एवम महिलाओं के सामाजिक उन्नयन पर बल दिया।