जगदलपुर । बुधवार को भाजपा ने महापौर सफीरा साहू और लोकसभा सह संयोजक संजय पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन किया और जमकर नारे बाजी की ।
इस दौरान महापौर सफीरा साहू को भाजपा के प्रदर्शन में देखकर राजीव भवन में मौजूद कांग्रेसी तिलमिला गए और उन्होंने महापौर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
ज्ञात रहे कि हाल ही में महापौर सफीरा साहू ने सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए ,कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है ।
दोनों तरफ से हो रही नारेबाजी की वजह से थोड़े समय के लिए स्थिति तानवपूर्ण हो गई थी ,हालांकि पुलिस बल वहां बड़ी संख्या में मौजूद था,इसलिए अप्रिय घटना नहीं हुई।
बीजेपी के लोकसभा सह संयोजक संजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस लगातार हार से बौखला गई है और उसके नेता निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, अब तो कांग्रेस के नेता मोदी जी को सर फोड़ने की बात कह रहे हैं ।
दरअसल मंगलवार को राजनांदगांव की सभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी ,जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का लाठी से सर फोड़ने की बात कही थी,हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए माफी मांग ली थी।
पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इस बयान को माफी योग्य नहीं बताते हुए ,बुधवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस कार्यालयों के सामने ,”मैं हूं मोदी का परिवार,पहली लाठी मुझको मार” का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया ।