जगदलपुर । “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर ने समस्त कर्मचारी अधिकारी को लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर संभाग जगदलपुर के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील की है कि ऐसे कर्मचारी अधिकारी जिनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगी है वह EDC के माध्यम से तथा PB के माध्यम से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
तथा जिन कर्मचारी अधिकारी की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में नहीं लिया गया है वह अपने-अपने मतदान केदो में 19 अप्रैल को मतदान दिवस में निर्भीक होकर अपने क्षेत्र, प्रदेश तथा देश के विकास के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।