जगदलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर जिला जगदलपुर के आदेश क्रमांक/ 2416 /परीक्षा/ वार्षिक/ 2023 _24 के द्वारा सतत एवं समग्र मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा 2023_24 की परीक्षा माह अप्रैल 2024 में प्राथमिक विभाग हेतु प्रातः 10:30 से 12:30 तक तथा उच्च प्राथमिक विभाग हेतु प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 तक निर्धारित किया गया है।
यह कि दिनांक 01,02,03 अप्रैल2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है, जिसमें बस्तर जिले के अधिकांश शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगी हुई है। ऐसी स्थिति में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों की वार्षिक परीक्षा भी इसी तिथि में होगा ।
अतः छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर से मांग की है कि सतत एवं समग्र मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा 2023_24 की वार्षिक परीक्षा तिथि को परिवर्तित कर एवं परीक्षा का समय भी भी प्रातः कालीन समय में किया जावे ।