Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरविधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने किया छत्तीसगढ़ की...

विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने किया छत्तीसगढ़ की पूरी 11 सीटें जीतने का दावा

सनातन जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष परमेश राजा ने थामा बीजेपी का दामन

जगदलपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नगर के स्थानीय गुप्ता लान में बीजेपी ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के विभिन्न नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में विशेष रूप से जगदलपुर के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपने अनुभव युवा कार्यकर्ताओं के साथ बांटा ।

बीजेपी बस्तर जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने हल्बी बोली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से बीजेपी को सरकार बनाई थी और अब बीजेपी सरकार प्रदेश कई जनकल्याणकारी योजनाएं ला रही हैं और प्रदेश की जनता को इसका लाभ देना शुरू कर चुकी है ,इसलिए कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेकर बूथ लेवल पर कार्य करना शुरू कर दे।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर संगठन के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ,यह समय एक जुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने है इसलिए कार्यकर्ता इस समय संगठन और पदाधिकारियों की कमियों को नज़र अंदाज़ कर संगठित होकर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में जो माहौल है वह पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में।है और यहां बीजेपी निश्चित रूप से 11 में से 11 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है और यह तभी संभव है ,जब बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से बीजेपी के लिए काम करे।कार्यक्रम के दौरान सनातन जागरण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष परमेश राजा ने अपने संगठन के साथियों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।

 

परमेश राजा के साथ शैलेन्द्र पांडे, रंगाधर बाघ, राकेश हलदार, कृष्णा नाईक, किरण नैथानी, सुभद्रा दास, डोली वैष्णवी, लता यादव, यास्मीन बेगम, रानी, ज्योति, जननी और संतोषी ने बीजेपी की सदस्यता ली।

कार्यकर्ता सम्मेलन के तुरंत बाद जगदलपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक बस्तर संभाग सहप्रभारी निरंजन सिन्हा ने ली।

 

कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और लोकसभा सह संयोजक संजय पाण्डेय,लोकसभा प्रभारी महेश जैन, विद्याशरण तिवारी,कमलचंद भंजदेव,सुधीर पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, रजनीश पाणिग्रही, अश्विन सरडे, नरसिंह राव, सुब्रतो विश्वास, फूल सिंह सेठिया, आलोक अवस्थी, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, संग्राम सिंह राणा, अनिल लुंकड़, राधेश्याम पन्द्रे, दिगम्बर राव, अविनाश श्रीवास्तव , श्रीनिवास रथ, नरेंद्र पाणिग्रही, अतुल सिम्हा, शशि नाथ पाठक, श्रीपाल जैन, गोविन्द ईनाणी आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular