लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप का बस्तर के विकास को लेकर विजन अद्भुत – विजय शर्मा
जगदलपुर । अयोध्या में श्री राम का मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक है ,जिसे बाबर जैसे आक्रांताओं ने नष्ट करने का प्रयास किया था ,जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान आवश्यक हैं, पंरतु स्वाभिमान इनसे ऊपर है।स्वाभिमान की कीमत पर कोई समझौते नहीं किए जाते । जो कार्य इतने वर्षों नहीं हो पाया वह कार्य प्रधानमंत्री के कार्यकाल में संपन्न हुआ ।
यह वक्तव्य उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को जगदलपुर के अविनाश इंटरनेशनल होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही।वह महतारी वंदन योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होने एकदिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 10 वर्षों में एक भी छुट्टी नहीं ली क्योंकि वह देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं और प्रधानमंत्री जिस समर्पण से कार्य कर रहे और भारत 2047 विकसित भारत हो जायेगा ।
लोकसभा 2024 में सरकार गठन के बाद पहले 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार कर रही है, मोदी सरकार
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि उनके दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा की तो उन्हें बताया गया कि,केंद्र सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद पहले 100 दिनों में केंद्र सरकार कौन से कार्य करेगी इसकी प्राथमिकता तय करने को प्रत्येक केंद्रीय मंत्री को उनके विभाग के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है ।
विजय शर्मा ने कहा कि जहां अन्य दल लोकसभा चुनाव तैयारी नहीं कर पा रहे हैं ,वहीं प्रधानमंत्री मोदी सरकार गठन के बाद 100 दिनों कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं ।
केवल बीजेपी के ही नेताओं हत्या क्यों ??
प्रदेश में बीजेपी नेताओं की नक्सलियों द्वारा हत्याओं के प्रश्न पर उन्होंने प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि आप बताएं केवल एक ही राजनीतिक दल के सदस्यों की हत्याएं क्यों हो रही हैं , क्या यह लोकतंत्र के लिए घातक नहीं हैं ??
उन्होंने कहा कि वह हर परिस्थिति में नक्सलियों से वार्ता के द्वारा खुले हैं ,पर नक्सली यह तो बताएं कि वह गांव में स्कूल आंगनबाड़ी और अस्पताल का विरोध क्यों करते हैं ?उन्होंने बताया कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने हाल ही सिलगेर, टेकलगुडा और नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पुर्वती के ग्रामीणों का राजधानी रायपुर में एक्सपोजर विजिट करवाया था ,जहां ग्रामीणों ने अपने गांव में भी बिजली सड़क जैसी सुविधा की मांग की और मुख्यमंत्री ने उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।संवेदनशील और पिछड़े गांवों को विशेष पैकेज देने की मांग पर गृहमंत्री ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के तहत ऐसे गांवों को विशेष आर्थिक सहायता दी जा रही है।
लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप का बस्तर के विकास का विजन अद्भुत – गृहमंत्री
पत्रकार वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि, उन्होंने महेश कश्यप के विचार सुनें , बस्तर के विकास को लेकर उनके पास जो विजन है वह अद्भुत है और महेश कश्यप ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है ।
यह रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान ,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और विधायक किरण देव,लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप,लोकसभा संयोजक श्रीनिवास मद्दी ,बीजेपी जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, आलोक अवस्थी,विद्याशरण तिवारी ,रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव ,दिगम्बर राव ,शैलेंद्र भदौरिया सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।