Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को करेंगे,महतारी वंदन योजना की पहली मासिक...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को करेंगे,महतारी वंदन योजना की पहली मासिक किश्त का‌ वितरण,लोकसभा संयोजक श्रीनिवास मद्दी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

भाजपा का प्रत्येक संकल्प व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारण्टी होगी पूरी – मद्दी

प्रदेश की 70 लाख से अधिक मातृशक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ, महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में भाजपा प्रदेश सरकार का ठोस कदम – मद्दी

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिया गया प्रत्येक संकल्प व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। कल 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को योजना की पहली मासिक किश्त का वितरण किया जायेगा। जिसमें डीबीटी के माध्यम से कुल 655.57 करोड़ की राशि वितरित की जायेगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ में आरंभ की गयी महतारी वंदन योजना साकार रूप लेगी। जिसमें महिला हितग्राहियों के खाते में प्रति माह 1000 रुपये सीधे जमा होंगे। भाजपा के बस्तर लोकसभा संयोजक व पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिये भाजपा राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 3000 करोड़ का प्रावधान किया है।

भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को आहुत पत्रवार्ता में श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की अभिनव पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दी गयी गारण्टी को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को 12 हज़ार रूपये वार्षिक भुगतान किया जायेगा। महतारी वंदन योजना न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है बल्कि सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिये एक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं में विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलायें भी इस योजना से लाभान्वित होंगी।

श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना अन्तर्गत प्रदेश में कुल 70,26,352 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें 11,771 आवेदन निरस्त किये गये एवं अंतिम रूप में 70,12,600 पात्र आवेदकों की अंतिम सूची 1 मार्च को जारी की गयी है। पात्र हितग्राहियों में ग्रामीण क्षेत्र के 57,89,086 आवेदन और शहरी क्षेत्र के आवेदन 12,23,514 है। पात्र आवेदिकाओं में अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों की संख्या 20,81,375 है, वहीं अनुसूचित जाति की लाभार्थी संख्या 9,53,147 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 35,39,779 है। विशेष पिछड़ी जनजाति में लाभार्थियों का आंकड़ा 69,990 है। इसी तरह आवेदिकाओं में विवाहित महिलाओं की संख्या 58,96,034, विधवा महिलाओं की संख्या 9,90,137, परित्यक्ता महिलायें 1,06,407 एवं तलाकशुदा महिलाओं की संख्या 20,025 है। आवेदिकाओं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या 9,11,024 है।

श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि मातृशक्ति सदैव वंदनीय है। महतारी वंदन योजना से मिली राशि से महिलाओं को परिवार के साथ खुद के स्वास्थ्य, पोषण और जीवन स्तर को उठाने का एक मजबूत आधार मिलेगा। महिलाओं की आर्थिक मजबूती से समाज में उनके प्रति भेदभाव में कमी व जागरूकता आयेगी। आनेवाले दिनों में महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की आधी आबादी की आत्मनिर्भरता की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी।

पत्रवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी,श्रीधर ओझा, रजनीश पाणिग्रही, संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, राजेन्द्र बाजपेयी, आलोक अवस्थी, रोहित त्रिवेदी उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular