जगदलपुर। बुधवार को आस्था स्पेशल ट्रेन से संभाग भर के रामभक्तों का जत्था जगदलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ ।जहां रामभक्तों को बधाई और शुभकामनाएं देने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के दिग्गज बीजेपी नेता भी पहुंचे थे।बीजेपी के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप भी रामभक्तों से मिलने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
इसी दौरान सूचना मिली कि सुकमा जिले से बस के द्वारा जगदलपुर रेलवे स्टेशन आ रहे 120 रामभक्तों का जत्था विलंब हो गया है और स्पेशल ट्रेन आस्था स्पेशल के प्रस्थान के समय में वह नहीं पहुंच पाएंगे ।
कुछ देर तक प्रतीक्षा करने के बाद आस्था स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से बाकी रामभक्तों को लेकर रवाना हो गई ।
और सुकमा जिले के 120 रामभक्त पीछे ही छूट गए ,इसके बाद बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप और निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने रेलवे के शीर्ष अधिकारियों से बात की और ट्रेन को हर स्थिति में रोकने की गुहार लगाई, जिसके बाद आस्था स्पेशल को ओडिसा के अंबागांव स्टेशन में रुकवाया गया।
इधर संजय पांडे जगदलपुर रेलवे स्टेशन में मोर्चा सम्हाला तो वहीं मेहश कश्यप ने रामभक्तों के जत्थे को जगदलपुर से 25 किमी दूर अंबागांव रेलवे स्टेशन पहुंचाने का जिम्मा उठाया और तीर्थ यात्रियों साथ स्वयं बस में सवार हुए और अपने वाहन को बस के सामने रास्ता बनाने के इस्तेमाल करते हुए ,रामभक्तों को तय समय में अंबागांव रेलवे स्टेशन पहुंचाया और सभी 120 यात्रियों को आस्था स्पेशल में सकुशल बैठा कर उन्हें रवाना किया।
सुकमा के रामभक्तों ने महेश कश्यप और संजय पांडे का हृदय से आभार व्यक्त किया ।