Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरआरएसएस स्वयंसेवकों ने किया 40 यूनिट रक्तदान, मेकॉज में रक्त की कमी...

आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया 40 यूनिट रक्तदान, मेकॉज में रक्त की कमी दूर करने उठाया कदम

जगदलपुर । वनांचन माधव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें नगर के आरएसएस स्वयंसेवको व गणमान्य लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया,वनाचंल सेवा समिति के सचिव तुलसी बघेल ने बताया कि समय समय पर माधव कल्याण सेवा समिति के द्वारा सेवा कार्य समाज हित मे किया जाता रहा है ।

इसी तारतम्य में स्व. बलिराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ने ब्लडबैंक में ब्लड की कमी होने से परेशानी के विषय में बताया था, और रक्तदान की अपील की थी।

उक्त समस्या को देखते हुए मानव सेवा ही माधव सेवा है के कल्पना को साकार करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर समिति के सदस्य वन मंत्री केदार कश्यप,राजबहादुर राणा ,समीर शुक्ला, तुलसी बघेल,विजय साहू,महावीर कश्यप,योगेश सिन्हा, ईश्वर तिवारी,प्रतीक लागू,अजय पटनायक,कुलन मौर्य, कमलेश तिवारी,नीलम कशयप एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular