जगदलपुर । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन का आयोजन शहर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला आजाद आमागुड़ा,संकुल केंद्र भगत सिंह में कक्षा आठवीं तथा पांचवी के छात्र-छात्रा का विदाई समारोह में किया गया।
न्योता भोजन में बच्चों को भोजन की संपूर्ण सामग्री में चावल, दाल, पूड़ी, सब्जी, सलाद ,पापड़ और विशेष रूप से (मांसाहार) चिकन भी खिलाया गया। जिसका आनंद सभी बच्चों ने लिया। तथा प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन ने उपस्थित बच्चों को पोषण आहार से हमारे शरीर को होने वाले लाभ तथा इसकी आवश्यकता के बारे में बताया गया।
आजाद आमागुड़ा स्कूल के न्योता भोजन कार्यक्रम के अवसर पर भगत सिंह स्कूल के सी ए सी पुरुषोत्तम पांडेय, हाटगुड़ा सी ए सी संतोष देवांगन, मिडिल स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती शारदा चौहान, प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक धीरेंद्र देवांगन के अलावा शाला के शिक्षक किरण देवांगन, राजेंद्र प्रधान, सुरेंद्र पटेल, नमिता प्रधान ,उमेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।