जगदलपुर । NSUI के सदस्यों द्वारा बस्तर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौपने के लिए कार्यालय में गये थे उनके अनुपस्थित में डिप्टी कलेक्टर श्री सी.पी बघेल को ज्ञापन देकर छात्र-छात्रााओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करते हुए शासकीय कार्यक्रम कॉलेज एवं स्कूल मैदान में ना करते हुए दूसरे जगह यथावत रखने हेतु बात रखी हैं जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने जिला दंडाधिकारी तक बात रखने की आश्वासन दिया हैं।
शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास मैदान एवं कॉलेज मैदान में शासकीय आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा लगातार दो-तीन माह से एक स्थान में कराया जा रहा हैं 2023-24 की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी भी अब जारी हो गई हैं, और छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं ऐसे में समस्त शैणिक संस्थानों के आसपास तथा छात्रावासों की मैदान में किसी भी तरह की शासकीय गैर शासकीय तथा ध्वनि प्रदूषण होने वाले आयोजन पर रोक लगाना अति आवश्यक है।
शासकीय गैर शासकीय महाविद्यालय तथा विद्यालयों के आसपास किसी भी तरह के शासकीय गैर शासकीय आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने का कष्ट करें अन्यथा भविष्य में शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास यदि किसी भी तरह के ध्वनि प्रदूषण तथा भीड़भाड़ इकट्टाकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न होगा तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इसका पूर्ण जोर विरोध करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान NSUI ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप,NSUI शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, पूर्व कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता, शेख अय्याज, बस्तर विधायक सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, युवा नेता फैजल नेवी, बस्तर विश्व विद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, जिला महासचिव मनीष कश्यप, हरदास बघेल, बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष रामदास बघेल, तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष केदार कश्यप, विनोद बघेल, मनीष मंडावी, क़ासिम रज्जा, देवनाथ, एवं समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे ।