जगदलपुर ।आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बस्तर संभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ,छत्तीसगढ़ शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर को बिंदुवार मांगों का ज्ञापन ईमेल तथा पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करते हुए निर्वाचन कार्य के कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्वाचन की कार्रवाई करने की बात कही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित ज्ञापन अनुसार
(1) जिले में केवल एक ही चुनाव सामग्री वितरण केंद्र बनाए जाने के कारण दूरस्थ क्षेत्र (लगभग 70 से 80 किलोमीटर) में पदस्थ कर्मचारियों चुनाव की गंभीरता को देखते हुए परिवहन करते हैं , जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गत विधानसभा 2023 कोंडागांव में चुनाव सामग्री जमा कर वापस अपने मुख्यालय लौट के दौरान केशकाल के चार शिक्षकों की दुर्घटना में दुखद मृत्यु भी हो चुकी है । अतः 30 किलोमीटर की परिधि में चुनाव सामग्री वितरण केंद्र बनाया जावे।
(2) दिव्यांग व गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्रों के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जावे अथवा इन्हें निर्वाचन कार्यालय में ही कार्य लिया जावे।
(3) निर्वाचन कार्य में सभी विभागों के कर्मचारियों को समान अनुपात में ड्यूटी लगाई जावे ।
(4) निर्वाचन समाप्ति पश्चात चुनाव सामग्री जमा करने में विलंब होता है अतः सामग्री जमा करने में एकरूपता हो तथा इसका भी प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जावे ।
(5) मतदान अधिकारियों को मिलने वाले मानदेय में भी एकरूपता होना चाहिए विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में जहां दंतेवाड़ा जिले के पीठासीन अधिकारी को 1150 रुपए मानदेय दिया गया वहीं किसी-किसी जिले में यह राशि 850 रुपए मानदेय दिया गया।
(6) PB/EDC के आधार पर मतदान संपन्न करने वाले मतदान कर्मियों को तथा आरक्षित वर्ग के मतदान कर्मियों को भी मानदेय का भुगतान किया जावे।