जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला बस्तर की ओर से जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं प्रांतीय महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव के नाम अनुरोध ज्ञापन कलेक्टर जिला बस्तर को दिया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से देय तिथि से लंबित केंद्रीय कर्मचारियों के भांति 4% महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण ,कर्मचारियों के वेतन विसंगति ,विभिन्न पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संबंध में तथा, बस्तर जिले में विषम परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों का समय सारणी 10:30 से 4:30 करने हेतु निवेदन किया गया ।
इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला, सचिव अनिल प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय चौहान, मनोज कुमार, सुभाष पांडे, विजय विश्वास, राम प्रभाकर मिश्रा, भारती गिरी, नीलम मिश्रा ,दीपा मांझी, शाहिदा खान, राजेंद्र पांडे, टी.एस.फूटान,सी. आर. नाग, प्रमोद पांडे, जी.एल.यादव, थेलेश जोशी, परवीन महतो, पूर्णिमा देहारी, मनोज महापात्र राजेंद्र ठाकुर, अनिल पटेल, दिलीप विसाई, डी.आर.पोयम, हेमलता नायक, आशा दान, मनीष, राजेंद्र पनगरिया, रामाधर रजाक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।