जगदलपुर ।आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बस्तर शशि मोहन से फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर एक ज्ञापन सोपा।
जिसमें फेडरेशन ने कहा कि दिनांक 12.01.2024 की रात्रि 8:30 बजे दलपत सागर आईलैंड के पास हमारे कर्मचारी शिक्षक साथी सुनील चाको, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आड़ावाल _ निवासी दलपत सागर चौक जगदलपुर जो की दुर्घटना के दिन अपने घर में रात्रि भोजन के उपरांत टहलने के लिए निकले थे और पीछे से शराब के नशे में चूर बाइक सवारों ने श्री सुनील चाको जी को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
फेडरेशन ने कहा कि नशे की गिरफ्त में युवक मनवाने तरीके से और पूरी स्पीड से वाहन चलाते हैं जिससे पूर्व में भी कई दुर्घटना हो चुकी है । क्या? हम सभी रोड में पैदल भी नहीं चल सकते हैं ।इन नशेड़ी वाहन चालकों के कारण एक विद्वान शिक्षक ,हमारे कर्मचारी साथी की मृत्यु हो चुकी है और उनका भरा पूरा परिवार बिखर गया है।
फेडरेशन ने मांग की है कि उक्त दुर्घटना कारित करने वाले युवकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जावे तथा जगदलपुर में हर प्रकार के नशाखोरी पर विराम लगाया जावे एवं ट्रैफिक पुलिसिंग की कार्यवाही को कड़ा करते हुए ऐसे शराब पीकर स्पीड से वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जावे। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया है।
पुलिस अधीक्षक बस्तर से मिलने फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में सह संयोजक अजय श्रीवास्तव , रज्जी वर्गिस, मनोज कुमार, संजय चौहान,राम प्रभाकर मिश्रा ,दीपक बाजपेई ,नीलकंठ साहू, प्रमोद पांडे, श्रीमती हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी ,दीपा मांझी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।