जगदलपुर । जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर के आदेश क्रमांक/ 10376/ स्था./निलंबन/ 2023 /जगदलपुर ,दिनांक 13 .12. 2023 के तहत श्रीमती समीक्षा जैन सहायक ग्रेड 2 को शासकीय दायित्व के प्रति उदासीनता के साथ ही संस्था के प्राचार्य से प्राप्त निर्देशों को न मानने के आरोपो के अनुसार निलंबित किया गया था ।
श्रीमती समीक्षा जैन सहायक ग्रेड 2 के द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के पास अपनी बेगुनाही के समस्त प्रमाण के साथ फेडरेशन से न्याय की अपेक्षा की, जिस पर फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा श्रीमती समीक्षा जैन के उपलब्ध समस्त प्रमाण के साथ अपने पत्र क्रमांक/ 319/ लि /दिनांक 4.1.2023 को जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर से भेंट कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए श्रीमती समीक्षा जैन को निलंबन से बहाल किए जाने की मांग की गई ।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर ने फेडरेशन की मांग तथा श्रीमती समीक्षा जैन सहायक ग्रेड 2 के निवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अपने आदेश क्रमांक /356/स्था./स्टेनो/ 2024 )जगदलपुर, दिनांक 16.01.2024 के अनुसार श्रीमती समीक्षा जैन सहायक ग्रेड 2 को निलंबन से बहाल किया गया। जिस पर फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।