जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की विगत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित प्रांतीय महासमिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कलेक्टर के माध्यम से संघ द्वारा अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 16जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अनुरोध पत्र भेजा जायेगा ।
इसी परिपेक्ष्य में बस्तर जिला में आज जगदलपुर के संघ कार्यालय में महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ,प्रांतीय सचिव अतुल शुक्ला ,जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,सचिव अनिल प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष आर.पी .मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय विश्वास, मनोज कुमार, संजय चौहान, सुभाष पांडे विकासखंड अध्यक्ष प्रमोद पांडे, राजेंद्र पांडे, तारा सिंह फूटान, जी.एल .यादव सी.आर. नाग आदि कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी पदाधिकारी अपने साथी कर्मचारियों के साथ संध्या 4:30 बजे पानी टंकी के पास एकत्र होने का निर्णय लिया है ।