जगदलपुर । चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने आज पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर को पत्र लिखकर चित्रकोट विधानभा क्षेत्र में हो रहे गौ तस्करी पर कार्रवाई की मांग की है ।
पत्र में विधायक गोयल ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करिपदर, बेलर, लोहण्डीगुड़ा और पामेला के बाजारों में अवैध गौ तस्करी का व्यवसाय बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जहां व्यापारियों द्वारा गौवंशों की खरीदी करके सैकड़ों की संख्या में पैदल आध्रप्रदेश, तेलंगाना कत्लखानों तक पहुँचाया जाता है।
विधायक विनायक गोयल का कहना है की गौवंशों का धमतरी से लोहण्डीगुड़ा बाजार लाने का एक मार्ग है जिससे बड़ी संख्या में गौ वंश इस स्थान पर लाए जाते हैं ।
विधायक का कहना गौवंशों को पैदल कत्लखानों की ओर ले जाने वाले लोग दैनिक मजदूर हैं जबकि व्यापारी दूसरे कहीं और बैठे होते है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुये इसे रोकने हेतु तत्काल उचित कार्रवाई करें।