नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर और महापौर ने आयुक्त पर लगाए भर्राशाही के आरोप
जगदलपुर । शुक्रवार को बीजेपी पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे और नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट डम्पिंग यार्ड में हो रहे अनियमितता पर महापौर सफीरा साहू के ख़िलाफ़ हल्ला बोला है । भाजपा पार्षद दल को काफ़ी दिनों से लिगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर हो रहे काम पर भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही थी।
जिसको लेकर शुक्रवार को भाजपा के पार्षद एवं कार्यकर्त्ता गीदम रोड स्थित डम्पिंग यार्ड में कार्य को देखने के बाद प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की। ज्ञात हो कि गीदम रोड स्थित डम्पिंग यार्ड में नगर निगम के द्वारा पूर्व में शहर का कचरा डंप किया जाता था। नए नियम और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन अनुसार इन कचरों को नष्ट किया जाना था ।
इसी कारण निगम ने टेंडर करके 2,15 लाख का कार्यादेश कार्य आदेश जारी कर संबंधित ठेकेदार को एकत्रित कचरे बायो डिग्रीडेबल और नानडिग्रीडेबल कचरे को अलग करके वहाँ से हटाना था और उस उक्त स्थल में मिट्टी फ़िलिंग करके वहाँ पर पार्क बनाकर कई कार्य किए जाने थे । परंतु मौक़े में पार्षद दल ने भारी अनियमितताएं पाई है ।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि शुरू से ही यह पूरी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से लिप्त है । निगम ने दो वर्ष पूर्व इसका टेंडर किया था, भिलाई कि किसी संस्था ने इस टेंडर को तो लिया परंतु उसे कार्य नहीं करने दिया गया। बाद में इसका टेंडर पुनः निविदा करके कम दर वाले ट्रेडरों को निरस्त करते हुए अपने चहेते ठेकेदार को कार्य आदेश जारी किया गया और उससे मिलीभगत वहाँ पर भारी अनियमितता की जा रही है।
निविदाकार ने वहाँ पर केवल आधा काम ही किया है ।मात्र दो इंच मिट्टी फ़िलींग की गई है ।प्लांटेशन या पार्क कहीं पर भी नहीं बनाया गया है और उसने अपना सारी मशीनरी वहाँ से हटा दी है। पांडे ने कहा है कि वह महापौर सफीरा साहू , निगम आयुक्त और कलेक्टर से जाँच की माँग करेंगे ।
वहीं कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर के नेतृत्व में किया निगम का घेराव
जगदलपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने निगम आयुक्त के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए आयुक्त पर तानाशाही का आरोप लगाया। पार्षदों ने निगम आयुक्त पर पार्षदों की बात बात न सुनने का आरोप लगाया गया है। महापौर सफिरा साहू के साथ कांग्रेसी पार्षद नगर निगम के बाहर सड़क पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए आयुक्त को हटाने की मांग की ।
नगर निगम की महापौर सफिरा साहू ने कहा कि, आयुक्त हरेश मंडावी से सारे कांग्रेस पार्षद परेशान हो गए हैं। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से अफसरशाही ज्यादा देखने को मिल रही है। नगर निगम आयुक्त हमारी नहीं सुनते हैं। शहर के बालाजी वार्ड में गंदगी पसरी हुई है। सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने की मांग की जाती है तो इसके लिए आयुक्त मना कर देते हैं।
गंदगी की वजह से लोग पार्षदों को कहते हैं, लेकिन जब हम इस समस्या का समाधान करने निगम के आयुक्त को कहते हैं तो वे हमारी नहीं सुनते हैं। सफीरा साहू ने कहा कि, हाल ही के कुछ दिन पहले सड़कों के किनारे अस्थाई रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हटा दिया गया था। लेकिन उन्हें व्यवस्थापन की कोई दूसरी जगह नहीं दी गई। वे बेरोजगार हो गए हैं।
इनमें से कई गरीब तबके के लोग भी हैं, जिनके सामने अब रोजी-रोटी की भी परेशानी आ गई है। उन्हें दूसरी जगह देने के लिए भी हमने कई दफा मांग की फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस पार्षदों ने निगम आयुक्त को हटाने की मांग की है।