जगदलपुर। गुरुवार को बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जमावड़ा व पुषपाल में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया ।
निरीक्षण में आए कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने बताया कि किसानों की समस्या को दूर करने की दिशा में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है।
यदि किसी आम आदमी के कार्य में अनावश्यक बाधा हो रही है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इसे भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा..धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर कांग्रेस कमेटी’शहर’द्वारा आम आदमी के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता के साथ जुडऩे का प्रयास किया गया है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल,जनपद सदस्य धनसिंह नाग,ज़ाहिद हुसैन,अनुराग महतो,विजेंद्र ठाकुर,असीम सुता,मनोज यादव, हरिहर सेठिया, फूलसिंह नाग, शंकर नाग आदि मौजूद रहे ।