चंद्रकांत क्षत्रिय, दंतेवाड़ा। मुस्लिम समाज के द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में विधायक चैतराम अटामी से सौजन्य भेंट की गई।इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा विधायक चैतराम अटामी का सम्मान किया गया और उन्हें जीत की बधाई दी ।
विधायक ने मुस्लिम समाज के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह सरकार प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास के नारे पर कार्य करेगी, देश और प्रदेश को विकसित करने के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है ,बीजेपी बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ।
इस दौरान मुस्लिम समाज से मुस्लिम जमात के सदर हाजी मोहम्मद कासिम, मोहम्मद रहमतुल्लाह,मोहम्मद जियाउद्दीन, मोहम्मद रईस,मोहम्मद,राजू मोहम्मद राशिद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
वहीं भारतीय जनता पार्टी से जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप,जिला उपाध्यक्ष सत्यजीत चौहान,बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुर्गा सिंह चौहान,जिला मंत्री सत्यनारायण महापात्र समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।