बकावंड। भारत सरकार सूचना एवंप्रोद्धौगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर ग्राम स्तर उधमी (सीएससी वीएलई) का मिशन कर्मयोगी योजना का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण समरसता भवन ब्लॉक बकावंड मे सम्पन्न हुआ । इस मिशन कर्मयोगी प्रसिक्षण शिविर मे VLE को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन से लेकर ग्राहको कि समस्याओ को शीघ्र हल करने का प्रशिक्षण दिया गया ।
सीएससी वीएलई को कॉमन सर्विस सेंटर के पोर्टल के माध्यम से शासकीय सेवाओ का लाभ नागरिकों को देने एवं किस तरह से वीएलई अपनी में वृद्धि कर सकता है विस्तार पूर्वक बताया गया। वर्तमान मे कॉमन सर्विस सेंटर ग्राम स्तर उधमी (सीएससी वीएलई) ग्रामीण स्तर पर शासन की योजनाओ को सफलता पूर्वक ग्रामीणो तक पहुंचा रहे है ।
*आखिर क्या है मिशन कर्मयोगी योजना ?* –
कर्मयोगी योजना का उद्देश्य भारतीय सिविल सेवकों को अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, सक्रिय, पेशेवर, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और तकनीकी बनाकर उनका परिचय कराना है। ताकि वे अपनी क्षमता के अनुसार अपना काम कर सकें।इस योजना के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम
(एनपीसीएससीबी) सिविल सेवाओंसे संबंधित कार्य करने वाले अधिकारियों के लिए बनाया गया है। जिसका मुख्य कार्य प्राथमिकताओ की साझा समझ के साथ भारतीय लोकाचार मे एक सक्षम सिविल सेवा बनाना है । मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम मुख्यत: डाक सेवा, रेल सेवा, बैंक सेवा, एवं सीएससी के वीएलई हेतु बनाया गया है।
मिशन कर्मयोगी पहल के तहत सिविल सेवकों को ‘ऑन साइट सीखने की पद्धति’ पर बल दिया जा रहा है।p इसके तहत सिविल सेवकों को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वो और अधिक रचनात्मक, सृजनात्मक, इनोवेटिव बनें और उनकी ‘क्वालिटी ऑफ़ सर्विस’ इम्प्रूव हो सके।
मिशन कर्म योगी का ध्यान सरकार एवं नागरिक संपर्क बढ़ाने पर है जिसमे वीएलई नागरिकों और व्यापार के लिए सक्षम बने ।कर्म योगी भारत योजना का दृष्टिकोड एक मजबूत डिजिटल परिस्थिति तंत्र स्थापित कर भारतीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण करने की आकांछा रखता है।
जिले के प्रत्येक वीएलईबनेंगे कर्मयोगी
जिला बस्तर के प्रत्येक ब्लॉक पर मिशन कर्मयोगी योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । ब्लॉक बकावंड में 50 वीएलई का एक दिवसीय कार्यक्रम समरसता भवन में आयोजित किया गया