जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर के पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव से चर्चा की गई ।
जिसमें प्राचार्य पद पर पदोन्नति, शिक्षकों की पदोन्नति समय मान वेतनमान वरिष्ठ सूची अद्यतन किया जाना, सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों के अंतिम भुगतान आदि विषयों पर चर्चा की गई ,संगठन की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई ।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ,प्रांतीय महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला सचिव अनिल गुप्ता ,उपाध्यक्ष संजय चौहान, सुभाष पांडे, राम प्रभाकर मिश्रा, राजेंद्र पांडे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।