जगदलपुर। रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस में केसकाल के डिपो के पास महि सुबह 4:00 बजे आग लग गई ,इस दौरान अधिकांश यात्री सो रहे थे ,जैसे उन्हें आग लगने का आभास हुआ ,बस में भगदड़ मच गई और आग लगने के बाद चलती बस से यात्रियों ने जैसे तैसे खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई ।
इस अफरा तफरी में 4 यात्री झुलस गए जिसमें से एक महिला है ,आग की वजह से 50 से ज्यादा यात्रियों का सामान जल कर खाक हो गया है ,बस महिंद्रा ट्रेवल्स की बताई जा रही है ।
घटना के बाद से बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार बताए जा रहे हैं ,घायलों को अस्पताल में।भर्ती करा दिया गया हैं ,अभी तक बस में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है ।