जगदलपुर ।सोमवार दोपहर कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के विशेष आमंत्रण पत्र पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के पदाधिकारी उनसे मिलने कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर पहुंचे जहां कलेक्टर से लगभग आधा घंटे बैठकर कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।
उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने पर समस्त कर्मचारी अधिकारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा उन्होंने कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग माना व स्वीकार किया कि कर्मचारियों के बिना मैं भी कुछ नहीं कर सकता ।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर बस्तर की इस विशेष पहल का तहे दिल से आभार माना जिसमें उन्होंने प्रत्येक माह के अंतिम दिवस में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अधिकारी के लिए जिला कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत कर्मचारियों को पी पी ओ सम्मान पूर्वक दिया जा रहा है!
कलेक्टर बस्तर से मिलने फेडरेशन के पदाधिकारी सर्वश्री कैलाश चौहान संभाग प्रभारी, गजेंद्र श्रीवास्तव संभाग अध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव सहसंयोजक, रज्जी वर्गीस ,मनोज कुमार,मधुसूदन यादव, मोतीलाल वर्मा, राजेंद्र परगनिया, श्रीमती नीलम मिश्रा ,श्रीमती हेमलता नायक उपस्थित रहे।