चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाड़ा। जिले मे नक्सिलयों ने फिर अपनी उपस्थ्ति दर्ज कराइ है यहाँ नक्सलियों ने जिओ मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। घटना जिले के हर्राकोडेर की है।
वहीँ नक्सलियों ने पर्चे भी फेके है जानकरी के अनुसार उसी जगह पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पोस्टर भी फेंके हैं। इस वारदात को माओवादियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है।
दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान बैकफुट में रहने वाले नक्सली अब प्राइवेट और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रविवार की रात भांसी में जमकर उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल टावर में की गई आगजनी के बाद प्रेस नोट जारी किया।
नक्सलियों ने इसकी जवाबदारी लेते हुए बैलाडिला से दंतेवाड़ा के बीच बन रही सड़क का विरोध किया है। अब एक बार बार फिर मोबाइल टावर में आगजनी कर दी है, जिससे बड़ी आबादी को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ेगा।