जगदलपुर । छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ (पंजीयन क्रमांक 41) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त के प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन आज दिनांक 19. 10. 2024 को छत्तीसगढ़ के समस्त पांचो संभागों क्रमशः बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग संभाग मुख्यालय में मतदान की प्रक्रिया जारी है। यहां मतदान प्रातः 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक किया जाएगा। उसके पश्चात मतों की गिनती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव में दो प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है ।जहां एक ओर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के अनुभवी व लोकप्रिय कर्मचारी नेता श्री कैलाश चौहान पुनः प्रदेश अध्यक्ष के पद पर उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। वहीं दूसरी ओर रायगढ़ जिले से युवा प्रत्याशी श्री अवधेश पटेल पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।रात्रि तक मतगणना के पश्चात ही दोनों प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होगा।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पशु चिकित्सा कार्यालय के मतदान केंद्र में चुनाव अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी तथा सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न कर रहे हैं।