मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर। जिले के क्षेत्रान्तर्गत थाना तर्रेम माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षा बल के 5 जवान घायल होने की जानकारी मिली है।
पुलिस द्वारा जारी बयान बताया गया है कि आज तड़के चिन्नागेलुर सीआरपीएफ कैम्प से सुरक्षा बाल का दल डिमाइनिंग के लिए निकला था। डिमाईनिंग के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी के ब्लास्ट होने से पांच जवानों को सामान्य चोंट आई है।
गौरतलब है कि माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से न केवल सुरक्षा बलों के जवान बल्कि आम नागरिक भी इसका शिकार हो रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।