Sunday, December 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरदुगईगुड़ा पोटाकेबीन में पहली कक्षा का छात्र,चक्कर खा कर गिरा,हुई मौत

दुगईगुड़ा पोटाकेबीन में पहली कक्षा का छात्र,चक्कर खा कर गिरा,हुई मौत

मुर्गेश शेट्टी,बीजापुर । शनिवार की सुबह पोटाकेबिन में अध्यनरत कक्षा पहेली के छात्र की चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक के दुगईगुड़ा पोटाकेबिन में पहली कक्षा में अध्यनरत छात्र राजेश पुनेम निवासी पेद्दा तर्रेम का रहने वाला था। छात्र सुबह पोटाकेबिन के परिसर में घूम रहा था तभी वह अचानक चक्कर आकर गिर गया जिसके बाद छात्र को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्र एक दिन पहले हुआ था बीमार :- राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को बच्चे को बुखार था। बुखार के इलाज के लिए अधीक्षक कक्केम मारेया छात्र को अस्पताल लेकर गए थे जहाँ पर डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की थी पर जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य पाया गया। डॉक्टरों ने बच्चे को सामान्य बुखार की गोली देकर वापस भेज दिया था। बच्चा रात तक ठीक था। सुबह वह बेहोश होकर पोटाकेबिन के परिसर में गिर गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में हो सकता है बच्चे की मौत की वजह का खुलासा :- वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चे को सामान्य बुखार था उसे दवाई भी दी गई थी। बच्चे की मौत किस वजह से हुई है यह कह पाना मुश्किल है बच्चे के शव का पोस्टमोर्टम किया जा रहा है, पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाने की बात सीएमएचओ ने कही है।

इससे पहले मलेरिया से हुई थी दो बच्चो की मौत

बारिश का मौसम शुरू होते ही इसी वर्ष दो मासूम छात्राओं ने मलेरिया से पीड़ित होने के बाद दम तोड़ दिया था। उस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने भी जिले में पहुँचकर अधिकारियो और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से चर्चा की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने सभी स्कूलों, आश्रमों और पोटाकेबिन में पढ़ने वाले हजारों छात्र छात्राओं का स्क्रीनिंग की थी और मलेरिया पर काबू पाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular