Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरनि: संतान बुजुर्ग दंपति का बना आवास,शासन प्रशासन का माना आभार 

नि: संतान बुजुर्ग दंपति का बना आवास,शासन प्रशासन का माना आभार 

मुर्गेश सेट्ठी ,बीजापुर । ग्राम पंचायत संकनपल्ली में 72 वर्षीय बुजर्ग हितग्राही राजैया यालम को वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास तो स्वीकृत हो गया था किंतु निसंतान होने के कारण कोई काम में हाथ बटाने वाला नहीं था । जिसके कारण हितग्राही की पत्नी श्रीमती कमला यालम अकसर पीएम आवास की राशि शासन को वापस करने को कहा करती थी। जब यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार को पता चली तो बुजुर्ग दंपति के आवास बनवाने में मदद करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव श्री गोतुल रामू को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में ज़िले में आवास निर्माण प्रगति लाने नियमित समीक्षा के साथ हितग्राहियों तक पहुंचने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है।

बुजुर्ग दंपति आवास बन जाने से बेहद खुश है इसलिये हितग्राही ने अपने पीएम आवास के गृह प्रवेश को उत्साह के साथ मनाया। बुजुर्ग दंपति के खुशी के इस क्षण में बड़ी संख्या में सगे संबंधी एवं ग्रामीण शामिल हुए। इस दिन गांव में उत्साह का माहौल था सभी पीएम आवास बन जाने से हितग्राही और प्रशासन को बधाई दिए। इस अवसर पर हितग्राही द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम से प्रेरणा लेते हुए आवास के सामने आम के पौधे का रोपण किया।

बुजुर्ग दंपति ने बताया कि आवास को पूर्ण करने में पंचायत सचिव ने एक बेटे की तरह कड़ी मेहनत की। आवास अब पूर्ण हो गया है जिसकी पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया। हितग्राही की पत्नी की आंखों में गृह प्रवेश के दौरान खुशी के आंसू थे उन्होंने प्रशासन की मदद और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर शासन को धन्यवाद दिया। गांव में भी ग्रामीण भी प्रशासन की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular