जगदलपुर ।सर्व शैक्षिक संगठन जिला बस्तर एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा प्रदेश के स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की विसंगति पूर्ण नीतियों का प्रारंभ से ही जोरदार विरोध किया।
इसी तारतम्य में दिनांक 25.08. 2024 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक के पास सर्व शैक्षिक संगठन जिला बस्तर के पदाधिकारी ने वन टू वन युक्तियुक्तकरण की नीतियों की विसंगतियां बताई। जिसे माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक ने भी विसंगति को स्वीकारा और तत्काल माननीय मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित भी किया।
जिसके तारतम्य में 28 .08.2024 को शिक्षा सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समस्त शैक्षिक संगठनों के साथ मंत्रालय में बैठक की गई जिसमें शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण की गलत नीतियों को जोरदार ढंग से शिक्षा सचिव के समक्ष रखा ।
आज सरकार ने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को स्थगित करने के फैसले की जानकारी शिक्षक संगठनों को जैसे ही मिली सभी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बस्तर जिले के समस्त 11 शैक्षिक संगठनों के प्रांतीय महामंत्री और जिला अध्यक्ष क्रमशः गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, सतपाल शर्मा, रमाकांत द्विवेदी ,अजय श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, देवराज खुटे ,रज्जी वर्गिस, अखिलेश त्रिपाठी ,हरीश पाठक, गोपेंद्र शार्दुल, जे आर कोसरिया ,देवदास कश्यप, कुलधर गोयल ,अनिल गुप्ता, देव कुमार साहू, गणेश्वर नायक, मंगल राम मौर्य, जगदीश यादव, मोहम्मद ताहिर शेख, मनीष ठाकुर ,राजेंद्र पांडे, आरपी मिश्रा, तुलादास मानिकपुरी आदि पदाधिकारी ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक श्री किरण देव जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है तथा शिक्षक संगठनों ने यह भी कहा कि पहले पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण हो। उसके पश्चात 2008 के सेटअप के आधार पर शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जावे। जिसके लिए सभी तैयार हैं ।