बीजापुर । नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही श्रद्धा भक्ति और धूमधाम से मनाया गया स्थानीय शिव मंदिर में भोपालपटनम के श्री मानस रामायण मंडली के द्वारा रात्रि में भजन कीर्तन रामायण पाठ का आयोजन किया गया। काली अंधियारी रात्रि में 12:00 बजे श्री कृष्णा जन्म के उपरांत भगवान श्री कृष्ण का आरती एवं भोग प्रसाद चढ़ाया गया।
तदोपरांत सुबह प्रातः 9:00 बजे शिव मंदिर समिति भोपालपटनम के सौजन्य से महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण का इस्ट प्रसाद 56 भोग का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें नगर के सभी महिलाओं ने अपने-अपने घरों से बड़े श्रद्धा भक्ति के साथ 56 प्रकार के नैवेद्य लाकर चढ़ाया गया। शिव मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश पांडे के द्वारा भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना कर 56 प्रकार के भोग को चढ़कर आरती की गई ।तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं के द्वारा झूला कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें भगवान श्री कृष्णा नंदलाल को झूला झूलते कहीं गीतों का गायन किया गया ।
इसके उपरांत महिलाओं के द्वारा डांडिया नृत्य मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, कार्यक्रम उपस्थित सभी महिलाएं एवं राधा के रूप में उपस्थित कन्याएं डांडिया नृत्य के गीतों में तिरकते नजर आए, कार्यक्रम के पश्चात 56 भोगो का प्रसाद को वितरण किया गया। दोपहर 1:30 बजे से भगवान श्री कृष्ण जी की भव्य शोभायात्रा दही हांडी (मटका) फोड़ कार्यक्रम शिव मंदिर से प्रारंभ की गई।
और मुख्य मार्ग होते हुए जगह-जगह कृष्ण कन्हैया दही हांडी मटका फोड़ते हुए डीजे के गीतों में तिरकते हुए मुख्य मार्ग होते हुए बी आर , सी चौक से वासवी क्लब होते हुए बाजार पारा से रेस्ट हाउस चौक तक दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के लिए भोपालपटनम के नवयुवक समिति का सरहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम मे भोपालपटनम शिव मंदिर समिति के सभी पदाधिकारीगण सदस्य नगर के गणमान्य नागरिक नागरिक व्यापारी शामिल रहे।