Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुरसाधु के वेश में ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले कथित साधु...

साधु के वेश में ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले कथित साधु नित्यानंद पर ,FIR दर्ज करने सक्षम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर । सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने साधु के वेश में ईसाई धर्म का प्रचार करने तथाकथित साधु नित्यानंद के विरुद्ध FIR दर्ज करने आज पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि नित्यानंद ने हिंदू साधु संतों का छद्म वेष बनाकर ईसाई धर्म का प्रचार करता है ,यह वेश उसने हिंदू समाज को भ्रमित कर धर्मांतरण के लिए जनबुझकर पहना है ।भगवा वस्त्र हिंदू साधु संतों की पहचान है ,जिसका उपयोग नित्यानंद ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के लिए कर रहा है।

अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि यह कृत्य हिंदू साधु संतों का अपमान है और समाज के साथ छल करने वाला है ,इसलिए समक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा ।

तथाकथित साधु ईसाई धर्म प्रचारक नित्यानंद के स्वागत में लगा होर्डिंग

सक्षम अध्यक्ष ने आगे कहा कि नित्यानंद अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर लोगों में भ्रम पैदा कर धर्मांतरण करने का प्रयास कर रहा है,इसलिए सक्षम ने ईसाई पादरी नित्यानंद पर IPC की धारा 419, जानबूझकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का प्रयास,IPC की धारा 298 और 295अ के तहत FIR दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular