Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोंडागांवलता उसेंडी ने उठाया विधानसभा में गोबर खरीदी भुगतान में गड़बड़ी का...

लता उसेंडी ने उठाया विधानसभा में गोबर खरीदी भुगतान में गड़बड़ी का मामला

स्पीकर ने कहा- चारा खाया कम, फिर गोबर ज्यादा कैसे दिया, मंत्री ने की जांच की घोषणा

कोंडागांव । विधायक लता उसेंडी ने गोबर खरीदी के भुगतान में गड़बड़ी का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि जिसके पास मवेशी कम हैं उन्हें ज्यादा भुगतान किया गया है, तो कहीं गोबर कम खरीदा गया और भुगतान ज्यादा किया गया है। गड़बड़ी हुई है जांच कराएंगे क्या?

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी की गई राशि की जानकारी दी

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि चारा कम खाया है, गोबर ज्यादा कैसे दिया। किस नस्ल की गाय और भैंस हैं इसकी जांच करानी होगी।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिए जांच के आदेश

विदित हो कि कांग्रेस के शासनकाल में नगरपालिका परिषद द्वारा जमकर गोबर खरीदी हुई थी। जिनके पास एक-एक पशु हैं, उन्हें भी पालिका ने लाखों का भुगतान किया था। इस मामले को लता उसेंडी और उनकी पार्टी के लोगों ने जोर शोर से उठाकर पालिका का घेराव कर रहे थे। मामले की अगर जांच होती है तो इसमें पूर्व में पदस्थ अधिकारियों और कई कर्मियों पर गाज गिरेगी। मामला अब विधानसभा में उठने और इस पर जांच की बात आने पर अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है।

नगरपलिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कांग्रेस ने दो वर्ष पूर्व सत्ता में रहते गोबर पर जमकर गोलमाल किया था।

आरटीआई से निकली जानकारी में खुलासा हुआ था कि कोंडागांव नगरपालिका में उस समय पदस्थ सीएमओ द्वारा जिस किसान के 10 पशु पंजीकृत बताए थे, मौके पर 3 ही मिले, जिन्हें 21 माह में 10 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया गया था। ऐसे एक-दो नहीं कई मामले सामने आए। पार्टी ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की थी। अब मामला विधायक लता उसेंडी ने उठाया है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular