जगदलपुर । कचरा पाटी परगना माहरा समाज संगठन द्वारा ग्राम पं बिलोदी निवासी राजाराम बघेल, बसंती बघेल, सुचेता बघेल, शशि बघेल, सोहम बघेल 6 साल से पश्चिमी विदेशी धर्म को मानने वाले परिवार का मूल धर्म हिंदू धर्म मे उनके स्वेच्छानुसार विधि विधान से नाईक पाईक एंव समस्त सियान के द्वारा घर वापसी कराया गया l
विहिप जिला उपाध्यक्ष व माहरा समाज के पदाधिकारी प्रेम चालकी जी ने बताया की लगातार हमारा समाज संगठन घर वापसी कार्यक्रम कर रहा है, और आगे भी युद्ध स्तर पर जारी रहेगा और बस्तर मे अवैध धर्मांतरण शब्द को मिटा देंगे l
इस दौरान नाईक – दब्लु,मदन,पाईक-रामसिंग,दिनेश,कुमार,सोमारू,धनुजर्य,ईश्वर कश्यप,धरमी राम ,रामदास, प्रकाश ,नाणेस ,उमरू,लक्ष्मण,रणदेव व विश्व हिंदू परिषद से जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी ,बजरंग दल नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली,थानु सेठिया उपस्तिथ थे l