चंद्रकांत क्षत्रिय दंतेवाड़ा । अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा दिवस के अवसर पर 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था ।
प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद विधायक और जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी रविवार सुबह ही दंतेश्वरी मंदिर परिसर पहुंचे गए, उनके नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मंदिर पहुंचे और इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया ।
अनवरत जारी रहेगा मंदिर स्वच्छता अभियान
जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिला अध्यक्ष और विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में दंतेवाड़ा के नगर अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ ही अब संपूर्ण नगर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।